Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur Board Exams Begin Strict Noise Control Measures for Students

बोर्ड परीक्षार्थियों की पढ़ाई में खलल डालने पर होगी कार्रवाई

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में आज से बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है, जो 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगी। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में, शहर में बाहरी शोर को नियंत्रित करने के लिए विशेष योजना बनाई गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 24 Feb 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षार्थियों की पढ़ाई में खलल डालने पर होगी कार्रवाई

शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में 126 केंद्रों पर आज सोमवार से बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर सारे बंदोबस्त कर लिए गये है। परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगी। परीक्षा तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को रात के समय पढ़ाई करने में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार ने परीक्षार्थियों को पढ़ाई के दौरान बाहरी शोर शराबें से दिक्कत न हो, इसके लिए प्लान तैयार किया है। इसके अंतर्गत शहर के मैरिज लॉन में देररात तक बजने वाले डीजे व शादी बारातों में निर्धारित समय सीमा के बाद फिल्मी गाने बजने पर निगरानी रखने व निर्धारित आवाज में ही डीजे व बैंड बजे इसके लिए टीम गठित कर दी है। टीमें मैरिज लॉन व बैंड बाजों पर तिरछी नजर रखेगी। जोकि सिटी मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट करेगी, अगर कोई भी मैरिज लॉन मालिक जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन करता है। उसके खिलाफ कार्यवाही को नोटिस भेजा जाएगा। फिर भी अगर मैरिज लॉन संचालक दस बजे के बाद अपने लॉन में डीजे बजाते पाए गए, तो उनका लॉन सील करने की कार्यवाही मजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगी। वहीं डीएम ने सभी एसडीएमों को दिशा निर्देश दिए हैं कि मैरिज लॉन व बैंड बाजा बारात पर नजर रखे। जिससे कि तेज आवाज में गाना बगैरह न बजे। परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। इसका पूरा ध्यान रखा जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें