Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSearch Continues for Fugitive Accused in Ayush Murder Case Reward Increased to 50 000

फरार आरोपी की इनाम राशि बढ़ाई

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में आयुष हत्याकांड का मुख्य आरोपी शेखर मौर्या फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। रविवार को इनामी राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई। यह हत्या दो दिसंबर को ओसीएफ रामलीला...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 24 Feb 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
फरार आरोपी की इनाम राशि बढ़ाई

शाहजहांपुर, संवाददाता। आयुष हत्याकांड में एक इनामी आरोपी शेखर मौर्या अब भी फरार चल रहा है। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। रविवार को फरार आरोपी शेखर मौर्या की इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई। साथ ही उसके घर पर नोटिस लगाया गया। बता दें कि यह हत्याकांड दो दिसंबर को ओसीएफ रामलीला मैदान में हुआ था। श्यामतगंज गौटिया निवासी आयुष गुप्ता की गोली मार हत्या कर दी गई थी। बताया गया था कि उसे फोन कर रामलीला मैदान में बुलाया गया था। मृतक के पिता दिलीप की ओर से मुकदमा पंजीकृत किया था। इस हत्याकांड में पुलिस 12 लोगों को दबोच पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है। आरोपी पलक व अरविंद ने कोर्ट में आत्मसर्पण कर किया था। विवेचना अधिकारी द्वारा जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ भी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें