Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsResidents Accuse Ration Dealer of Short Supply in Khutar Village

एसडीएम से की घटतौली की शिकायत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Shahjahnpur News - खुटार के गांव पिपरिया भागवंत में ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया, जिसमें 71 लोगों के हस्ताक्षर थे। नायब तहसीलदार ने जांच की और कोटेदार ने आरोपों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 1 Feb 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम से की घटतौली की शिकायत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

खुटार, संवाददाता। खुटार के गांव पिपरिया भागवंत में कोटेदार पर ग्रामीणों ने घटतौली का आरोप लगाया। मामले की शिकायत की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा भी कर दिया। जांच के लिए अधिकारी पहुंचे। उन्होंने बयान लिए। अब वह रिपोर्ट बनाकर अपने उच्चाधिकारियों को भेजेंगे। ग्राम पंचायत पिपरिया भागवंत के श्रीराम, अंकित वर्मा, आकाश कुमार, सौरभ कुमार, प्रमोद, रामेंद्र, मनोज कुमार, विनोद कुमार, रामनरेश, टीकाराम, ओमप्रकाश, रामरतन कुलदीप, श्रीकृष्ण, सूरज आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके गांव की महिला कोटेदार प्रति कार्ड दो किलो ग्राम राशन कम देती हैं। शिकायत मिलने पर एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार अमित कुमार को जांच सौंपी। शुक्रवार को नायब तहसीलदार अमित कुमार, लेखपाल अभिषेक सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शिकायती पत्र में 71 ग्रामीणों ने मौके पर हस्ताक्षर किए। कोटेदार इंद्रादेवी ने बताया कि उसके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। नायब तहसीलदार अमित कुमार ने बताया कि जांच में 71 लोगों ने हस्ताक्षर किए। जांच की रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी जाएगी। उसके बाद ही कोई अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें