Ramayana Workshop on Ram-Sita Swayamvar Held in Ayodhya दहेना विद्यालय में सीता स्वयंवर कार्यशाला का हुआ आयोजन, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsRamayana Workshop on Ram-Sita Swayamvar Held in Ayodhya

दहेना विद्यालय में सीता स्वयंवर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Shahjahnpur News - अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक संस्थान अयोध्या द्वारा जलालाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय में रामलीला राम सीता स्वयंवर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के अंतिम दिन बच्चों ने रामायण की कथा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 15 May 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
दहेना विद्यालय में सीता स्वयंवर कार्यशाला का हुआ आयोजन

अंतराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक संस्थान अयोध्या व संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में श्री संस्कार भारती एवं एडूलीडर्स के सहयोग से जलालाबाद विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेना में रामलीला राम सीता स्वयंवर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला आयोजन के अंतिम दिन बुधवार को दिन की शुरुआत श्री राम दरबार व मां शारदे के समक्ष दीपजलाकर की गई। समन्वयक विवेक कुशवाहा ने बताया कि अंतिम दिवस मे प्रशिक्षक अरविंद कुमार दीक्षित, सह प्रशिक्षिका माया देवी व रूबी ने बच्चों को रामायण आधारित राम सीता स्वयंवर कथा का विस्तार से वर्णन किया। वहीं रामायण के चरित्रों का रामलीला मंचन के माध्यम से बच्चों को समझाया गया।

रामलीला कार्यशाला में राम सीता स्वयंवर में राम का किरदार कक्षा आठ की छात्रा दीपांशी, सीता का किरदार कक्षा आठ की छात्रा खुशी, लक्ष्मण का किरदार कीर्ति पाठक, परशुराम का किरदार कक्षा आठ के छात्र वागेश सहित कई बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से निभाया। विद्यालय के कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने किरदारों को अपने अभिनय से जीवंत कर दिया। कार्यशाला के आयोजक व अन्य उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।