Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPrime Minister Crop Insurance Scheme Farmers Affected by Unseasonal Rain and Cyclone
फसल क्षतिपूर्ति को कृषि विभाग को करे सूचित: डीडी कृषि
Shahjahnpur News - डीडी कृषि ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित सभी किसान 18-19 अप्रैल की असामायिक वर्षा और चक्रावात से प्रभावित हुए हैं। रबी सीजन में काटने के लिए तैयार गेहूं और अन्य फसलों में जलभराव...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 19 April 2025 05:05 PM

डीडी कृषि ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित सभी किसान 18-19 अप्रैल की रात्रि में हुई असामायिक वर्षा, तेज हवा, तथा चक्रावात आदि से रबी सीजन में बोई गेंहू एवं अन्य फसल जो वर्तमान में कटाई हेतु तैयार है या कटाई के पश्चात् खेत में पड़ी है, ऐसी स्थिति में किसानों के प्रक्षेत्र पर जलभराव या तेज हवाओं से फसल में क्षति हुई है, तथा किसान द्वारा किया अपनी फसल को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत ऋणी अथवा गैर ऋणी कृषक के रूप में आच्छादित करवाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।