Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Solve Murder Case in Shahjahanpur Arrest Two Suspects

युवक के हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर पुलिस ने हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। 28 अप्रैल को मोहल्ला अजीजगंज में हुई घटना में दो आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 2 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
युवक के हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद पुलिस को हत्या की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित एसओजी, सर्विलांस सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 48 घंटे में हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की एक कुल्हाड़ी और एक डंडा भी बरामद किया है। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण, वांछित व वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत की गई। घटना 28 अप्रैल को कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज में हुई थी। अखिलेश कुमार ने तहरीर में बताया कि, वह अपने भाइयों कमलेश और जितेन्द्र के साथ मोहल्ले में मौजूद था, तभी वहां रहने वाले शेरु, रामकिशोर, रामनिवास, सुमित और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया।

हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिसमें कमलेश और जितेन्द्र घायल हो गए। इलाज के दौरान कमलेश की 29 अप्रैल को लखनऊ में मौत हो गई। घटना के संबंध में कोतवाली थाने में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई और प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार को विवेचना सौंपी गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। कई प्रयासों के बाद गुरुवार को तड़के करीब एक बजे पुलिस ने अजीजगंज तिराहे के पास से रामनिवास पुत्र बांकेलाल और सुमित पुत्र रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और डंडा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। रामनिवास पर हत्या और मारपीट के कई मुकदमे हैं जबकि सुमित भी हत्या के मुकदमे में नामजद है। दोनों को विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसओजी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, सर्विलांस प्रभारी मनोज कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें