Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Seizes Property of Fugitive Accused in Murder Case

फरार चल रहे आरोपी के घर की गई कुर्की की कार्रवाई

Shahjahnpur News - न्यायालय से फरार चल रहे हरजिंदर सिंह के घर पर पुलिस ने कुर्की की। 2014 में हत्या के मामले में उसका नाम था और वह कुछ समय जेल में भी रहा। जमानत मिलने के बाद वह न्यायालय में पेशी पर नहीं आया, जिसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 24 Feb 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
फरार चल रहे आरोपी के घर की गई कुर्की की कार्रवाई

खुटार। न्यायालय से फरार चल रहे अभयुक्त के घर कुर्की कर पुलिस ने सामान गांव के ही एक व्यक्ति सुपुर्द कर दिया। हीरपुर गांव निवासी हरजिंदर सिंह पर 2014 में हत्या सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमे वह जेल भी गया था, लेकिन जमानत मिलने के बाद कुछ पेशी पर ही न्यायालय में हाजिर हुआ। उसके बाद उसने पेशी पर जाना बंद कर दिया। न्यायालय के कई बार सम्मन भेजने पर भी वह हाजिर नहीं हुआ। न्यायालय ने उसके घर के कुर्की का आदेश दिया। रविवार को एसआई रतिराम व एसआई अशोक कुमार अपनी टीम के साथ हरजिंदर सिंह के घर पहुंचे और समान कुर्क किया। कुर्क किए गए सामान को गांव के ही वीरेंद्र के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि न्यायालय के कई बार सम्मन भेजने के बाद भी अभियुक्त हाजिर नहीं हुआ था। न्यायालय के आदेश पर उसके घर पर कुर्की की कार्यवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें