Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Arrests Notorious Criminals with Bounty of 25 000 Each in Shahjahanpur

खुदागंज पुलिस ने इनामी बदमाशों को दबोचा

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में खुदागंज थाना पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों अखिलेश सिंह और अरूण सिंह को गिरफ्तार किया। उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। अखिलेश पर 23 मुकदमे दर्ज हैं और दोनों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 24 Feb 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
खुदागंज पुलिस ने इनामी बदमाशों को दबोचा

शाहजहांपुर, संवाददाता। खुदागंज थाना पुलिस टीम ने वांछित चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को दबोचा। उनके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किए। पकड़़े गए इनामी बदमाशों में अखिलेश सिंह उर्फ छोटे लल्ला व अरूण सिंह निवासी ग्राम कन्धरापुर नवदिया थाना खुदागंज को दबोचा। इनामी बदमाश अखिलेश पर विभिन्न थानों में 23 मुकदमें दर्ज हैं। बता दें कि पिछले साल 13 अक्टूबर को वादी पारथ सिंह निवासी कन्धरापुर नवदिया ने मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि अखिलेश ने उससे रंगदारी मांगी। विरोध करने पर घर में घुसकर उसे व उसकी मां के गाली गलौज व मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। वहीं, इसी साल नौ जनवरी को वादी वीरेश सिंह निवासी ग्राम कंधरापुर नवदिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि अखिलेश और अरुण ने उससे गाली-गलौज की। विरोध पर जानलेवा हमला कर दिया। गिरफ्तारी न होने पर दोनों पर इनाम घोषित किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें