Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Arrests Arvind Kumar Under Non-Bailable Warrant for Court Absence
पुलिस ने वारंटी को पकड़कर जेल भेजा
Shahjahnpur News - कोर्ट में पेश नहीं होने पर पुलिस ने बुधवार को अरविंद कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि उसे एनबीडब्ल्यू संबंधित मामले में समन जारी किया गया था, लेकिन वह कोर्ट...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 24 April 2025 05:16 AM

कोर्ट में पेश नहीं होने पर गैर जमानती वारंट में पुलिस ने बुधवार को आरोपी को घर से पकड़ कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि, एनबीडब्ल्यू संबंधित वाद के मामले में जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा मैलानी के गांव सलामतनगर निवासी लालाराम का पुत्र अरविंद कुमार के नाम समन जारी हुए थे, और कोर्ट में पेश नहीं हुआ था। इसके बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए। बुधवार को पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया है। बाद में थाने लाने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।