बलवंत सिंह इंटर कालेज में त्रिदेव और आकाश टापर रहे
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में बलवंत सिंह इंटर कालेज के छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। त्रिदेव ने 90 प्रतिशत, अभिषेक ने 89 प्रतिशत और मुस्कान ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त...

मीरानपुर कटरा। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में बलवंत सिंह इंटर कालेज के त्रिदेव ने 537/90 प्रतिशत, अभिषेक गंगवार ने 534/89 प्रतिशत, मुस्कान ने 516/86 प्रतिशत और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में आकाश ने 428/86 प्रतिशत, परवेन्द्र ने 398/80 प्रतिशत, मयंक पटेल 395/79 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। हमेशा की तरह इंटर और हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के सभी बच्चों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। बच्चों के परिजन और स्कूल टीचर्स में उल्लास है। प्रधानाचार्य डीडी गंगवार और प्रबंधक हरिशंकर सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।