Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsOnline Trade Protest Shahjahanpur Traders Demand Action Against E-commerce

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आनलाइन व्यापार के विरोध में दिया ज्ञापन

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा। व्यापारी बताते हैं कि ऑनलाइन व्यापार के कारण खुदरा व्यापार संकट में है और जीवन यापन का संकट...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आनलाइन व्यापार के विरोध में दिया ज्ञापन

शाहजहांपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच ऑनलाइन व्यापार के विरोध में मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार अपूर्वा को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि ऑनलाइन व्यापार की वजह से भारतीय खुदरा व्यापार समाप्त होता जा रहा है, व्यापारी के सामने जीवन यापन का संकट हो रहा है। जबकि बाजार एवं व्यापारी भारतीय अर्थव्यवस्था के केंद्र बिंदु हैं। ऑनलाइन व्यापार पर टैक्स की दरें बढ़ाई जाएं, जिससे कि खुदरा व्यापार सुरक्षित रह सकेगा। सरकार द्वारा पॉलिथीन पर प्रतिबंध के बाबजूद फैक्ट्री पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन पॉलीथीन के नाम पर खुदरा व्यापारियों का उत्पीड़न होता है। फैक्ट्री पर प्रतिबंध लगाया जाए, शहर की मुख्य बाजारों में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक ट्रैक्टर ट्रालियों पर प्रतिबंध लगाया जाए, चाइनीज मांझा पर बाहर से आने पर रोक लगाई जाए आदि समस्याएं रखी गई। ज्ञापन में महानगर अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह, प्रांतीय सदस्य व्यापारी प्रदीप गुप्ता, श्याम मोहन मिश्रा, सुनील मल्होत्रा, नजर खान, आशीष वर्मा, रईस खान, आरके श्रीवास्तव, चमन तिवारी, सचिन सक्सेना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें