Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsOld Rivalry Leads to Violence Former Ration Dealer Injured in Brawl

पुरानी रंजिश में हुए विवाद के बाद चले ईंट-पत्थर, पूर्व कोटेदार जख्मी

Shahjahnpur News - कलान, संवाददाता।पुरानी रंजिश को लेकर ईंट पत्थर चल गए। पूर्व कोटेदार सहित दो लोग चोटिल हो गए। पूर्व कोटेदार की हालत नाजुक बताई जा रही है। बरेली के निजी

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 1 Feb 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश में हुए विवाद के बाद चले ईंट-पत्थर, पूर्व कोटेदार जख्मी

कलान, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर ईंट पत्थर चल गए। पूर्व कोटेदार सहित दो लोग चोटिल हो गए। पूर्व कोटेदार की हालत नाजुक बताई जा रही है। बरेली के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बता दें कि शुक्रवार देर शाम को पूर्व कोटेदार ओमप्रकाश गुप्ता का बेटा विवेक गुप्ता उर्फ सोनू घर बाहर हाईवे किनारे कुर्सी पर बैठा था। तभी केशव गुप्ता उर्फ मोनू आ गया। आरोप है कि मोनू आते ही विवेक को गालियां देने लगा। शोर शराबा सुनकर कोटेदार आए और दोनों में बीच बचाव कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी ने कोटेदार के सिर पर ईंट मार दी। कोटेदार गिर गए।इसके बाद पूर्व कोटेदार के सिर पर कई वार किए। नाराज लोगों ने दूसरे पक्ष की दुकानों पर तोड़फोड़ कर दी। दुकानों के काउंटर तोड़ दिए।हाई-वे किनारे खड़ी इको कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इसके बाद रोडवेज बस स्टैंड छावनी में तब्दील हो गया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने पूछताछ शुरू की। घटना की वजह शराब उधार न देना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विवेक गुप्ता एक सप्ताह पहले अपने पास ही राकेश गुप्ता के पान की दुकान पर शराब उधार लेने गया था। मना करने पर विवाद हो गया था। विवेक ने पहले थाना पुलिस फिर एसपी से शिकायत की। इससी को लेकर नारजगी चल रही थी।

जगह-जगह बिक रही शराब

जगह-जगह अवैध रूप से बिक शराब बिक रही है। शराब रोडवेज बस स्टैंड के पास भीड़ लग जाती है। शराब पीकर रोजाना गाली गलौच होती है। आसपास के लोग परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें