Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMassive Crowds at Shahjahanpur Railway Station for Mahashivratri Kumbh Mela

बढ़ने लगी महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़

Shahjahnpur News - 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज में महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान के लिए शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। प्लेटफार्म पर धक्का-मुक्की और सीट के लिए बहस हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
बढ़ने लगी महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रयागराज में महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान करने को लेकर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है। रविवार को भी सुबह से शाम तक प्लेटफार्म पर भीड़ उमड़ी रही। दोपहर बाद त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन आने के बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जनरल कोच में चढ़ने को लेकर धक्का मुक्की होने लगी। करीब पांच मिनट बाद ट्रेनों के सभी कोच फुल हो गए। कोच के अंदर सीट को लेकर श्रद्धालुओं में बहस होने लगी। करीब पांच मिनट तक ट्रेन रुकने के बाद रवाना हुई। भीड़ के चलते कई बुजुर्ग ट्रेन में चढ़ने को रह गए। वहीं शाम तक प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ फिर से बढ़ने लगी। बरेली से चलकर प्रयागराज के फाफामऊ तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन आने के बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ ट्रेन में चढ़ने लगी। कुछ देर बाद जनरल के बाद स्लीपर तथा एसी कोच फुल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें