Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsLawyers Protest Against Amendment Bill in Jalalabad Threaten Major Movement

जलालाबाद में वकीलों ने हाईवे पर प्रदर्शन किया

Shahjahnpur News - जलालाबाद में अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल को लेकर वकीलों में गहरा आक्रोश है। मंगलवार को वकीलों ने हाईवे पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने बिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 25 Feb 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
जलालाबाद में वकीलों ने हाईवे पर प्रदर्शन किया

जलालाबाद। अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल को लेकर वकीलों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने मुख्य चौराहा आंबेडकर पार्क के सामने हाईवे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साफ कहा गया कि सरकार ने बिल वापस न लिया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अधिवक्ताओं से प्रदर्शन से मुख्य चौराहा पर जाम की स्थिति रही। बार संघ एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। वकील लगातार संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं। जिले में तहसीलों तक में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सुबह अधिवक्ता कार्य से विरत रहे और बिल के विरोध में सड़क पर उतरे। दीवानी कचहरी परिसर में सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, अमित सिंह परमार की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें