Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIndia Broadband Corporation to Provide 5 Connections in 16 718 Gram Panchayats in UP

16 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में 5-5 ब्राडबैंड कनेक्शन करेगा बीएसएनएल

Shahjahnpur News - भारत ब्राडबैंड निगम यूपी के 16,718 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक पंचायत में पांच कनेक्शन प्रदान करेगा। सांसद अरुण सागर की अध्यक्षता में हुई बैठक में दूर संचार विभाग के अधिकारियों ने प्रगति कार्यों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 20 April 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
16 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में 5-5 ब्राडबैंड कनेक्शन करेगा बीएसएनएल

शाहजहांपुर,संवाददाता। भारत ब्राडबैंड निगम यूपी के 16 हजार 718 ग्राम पंचायतों में पांच कनेक्शन करेगा। इसके लिए सभी टीडीएम को टारगेट दिया गया है। यह कार्य भारत ब्राडबैंड निगम लिमिटेड की उत्तर प्रदेश विशेष सहायता योजना के अंतर्गत किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में पांच कनेक्शन, सरकारी संस्थानों प्रतिष्ठानों में भी ब्राडबैंड कनेक्शन का लक्ष्य दिया गया है। शाहजहांपुर में शनिवार को सांसद अरुण सागर की अध्यक्षता में भारत संचार निगम लिमिटेड सलाहकार समिति बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक की। दूर संचार विभाग महाप्रबंधक कृष्ण मोहन श्रीवास्तव भी शामिल हुए। बैठक में छह जिलों के लोकसभा सांसद के प्रतिनिधि, टीडीएम, टीएसी सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। सांसद अरुण सागर ने दूर संचार विभाग में चल रहे प्रगति कार्यों की समीक्षा की, साथ ही आए छह जिलों के सदस्यों से सुझाव लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर उसका जल्द से जल्द निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सांसद ने बताया कि दूर संचार व्यापार क्षेत्र सीतापुर के मुखिया वरिष्ठ महाप्रबंधक हैं, इनकी सहायता के लिए उप महाप्रबंधक नेटवर्क सीतापुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बहराइच के सहायक महाप्रबंधक ट्रांसमिशन ग्रामीण आंतरिक वित्त सलाहकार के पद सर्जित हैं, जो विभाग के कई कार्य देखते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बीएसएनएल को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए काफी प्रयास कर रही है। कई योजनाओं के अंतर्गत इस पर कार्य भी किया जा रहा है। मोबाइल नंबर पोर्टीबिल्टी ये सेवा 20 जनवरी 2011 से चल रही है। भारत में उक्त योजना वर्ष 2015 में शुरू हुई है। जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। सांसद ने कहा कि देश लगभग सभी पंचायतों में ब्राडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने को भारत सरकार ने भारत ब्राडबैंड निगम लिमिटेड बनाया है जोकि इस कार्य को पूरा कराएगा। उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल में यह कार्य भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश विशेष सहायता योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 16718 पंचायतों में प्रति ग्राम पंचायत में पांच कनेक्शन, सरकारी संस्थानों प्रतिष्ठानों में लगाने का लक्ष्य दिया गया है, जिनकों सांसद ने जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में टीडीएम सीतापुर, सुमित दुबे, शाहजहांपुर टीडीएम फरहाद आलम, सीतापुर टीडीएम मुकेश आनन्द, लखीमपुर टीडीएम जगदीश कुमार, बहराइच टीडीएम अशोक कुमार वर्मा और हरदोई टीडीएम देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें