Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIllegal Occupation of Sharda Canal Land Complaint Filed Against Encroachers in Khutar

मंडलायुक्त और मुख्य अभियंता से की शिकायत, एसडीएम को जांच के आदेश

Shahjahnpur News - खुटार के गांव रौतापुर कलां के निवासी विपनेश कुमार ने शारदा नहर और तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने मंडलायुक्त और मुख्य अभियंता से कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 28 Jan 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
मंडलायुक्त और मुख्य अभियंता से की शिकायत, एसडीएम को जांच के आदेश

खुटार, संवाददाता। शारदा नहर और तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर दुकानें बनाने, कृषि कार्य किए जाने के मामले में खुटार के गांव रौतापुर कलां निवासी शिकायतकर्ता विपनेश कुमार ने मंडलायुक्त और सिंचाई एवं जल संसाधन बरेली मंडल बरेली के मुख्य अभियंता को प्रार्थना पत्र देकर कब्जेदारों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मंडलायुक्त ने पुवायां एसडीएम को जांच कर आख्या मांगी है। प्रार्थना पत्र में बताया गया कि कस्बा पुवायां के गांव नवावपुर गंगा निवासी तीन व्यक्तियों ने कोरोकुइयां में शारदा नहर की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके उस पर पक्का निर्माण कार्य कर लिया है। उस भूमि पर कुछ भाग में दुकानें व कृषि कार्य किया जा रहा है। इस मामले में विभाग के एक अधिकारी के साथ ही लेखपाल की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। दोनों कर्मचारियों के नाम भी दर्शाए गए हैं। कर्मचारियों ने कार्य को कराने में मोटी रकम लेने का आरोप है। भूमि की कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है। शिकायतकर्ता विपनेश कुमार ने बताया था कि विभाग के उक्त अधिकारी ने अपने गांव में स्थित तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर उसमें दुकानें व मकान बना लिया है। जो बेदखली का आदेश न्यायालय की ओर से हो चुका है। जिलाधिकारी से भी शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने 27 जनवरी को बरेली मंडल बरेली मंडलायुक्त और मुख्य अभियंता को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें