Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIllegal Land Plotting Complaint Filed by Narendra and Ravindra Mishra in Khutar Town

बेशकीमती जमीन पर जबरन प्लाटिंग, डीएम से शिकायत

Shahjahnpur News - खुटार कस्बे के नरेंद्र मिश्र और रविन्द्र मिश्र ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि दो हाईवे के बीच स्थित उनकी बेशकीमती भूमि पर कुछ लोग अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं। जब उन्होंने विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 4 Feb 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
बेशकीमती जमीन पर जबरन प्लाटिंग, डीएम से शिकायत

खुटार कस्बा के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी निवासी नरेंद्र मिश्र व रविन्द्र मिश्र ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा। पत्र में बताया कि कस्बे में दो हाईवे के बीच स्थित एक भट्ठा की भूमि पर कुछ लोग प्लाटिंग कर रहे हैं। उस भूमि के बीच में गाटा संख्या 201 नरेंद्र मिश्र व रविन्द्र मिश्र की भूमि है। यह जमीन नगर पंचायत की सीमा के अंदर दो हाईवे की बीच में होने के कारण बेशकीमती है और उनके नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। प्लाटिंग करने वालों ने दोनों की जमीन पर जबरन अवैध कब्जा कर रोड बनाकर प्लाटिंग शुरू कर दी है। जब दोनों ने प्लाटिंग करने वालों से शिकायत की तो उन लोगो ने कहा कि शिकायत आदि लंबी प्रक्रिया है। जब तक कार्रवाई होगी तब तक प्लाटिंग हो जायेगी। नरेंद्र मिश्र व रविन्द्र मिश्र ने उनकी जमीन पर जबरन की जा रही अवैध प्लाटिंग को रुकवाने की गुहार जिलाधिकारी से लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें