Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIllegal Land Grabbing and Plotting in Khutar Local Brothers Seek Justice

जबरन प्लाटिंग की शिकायत पर पैमाइश को पहुंचा लेखपाल, काम रुकवाया

Shahjahnpur News - खुटार नगर पंचायत में दो हाईवे के बीच एक बंद पड़ी भट्ठा की जमीन पर जबरिया प्लाटिंग हो रही है। नरेंद्र और रविन्द्र मिश्र ने इसकी शिकायत की। नायब तहसीलदार ने जमीन की पैमाइश के लिए हल्का लेखपाल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 8 Feb 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
जबरन प्लाटिंग की शिकायत पर पैमाइश को पहुंचा लेखपाल, काम रुकवाया

खुटार, संवाददाता। खुटार नगर पंचायत की सीमा के अंदर दो हाईवे के बीच स्थित एक बंद पड़े भट्ठा की जमीन पर हो रही जबरिया प्लाटिंग हो रही है। यह जमीन कस्बा निवासी नरेंद्र मिश्र व रविन्द्र मिश्र दो भाइयों की है। प्लाटिंग करने वालों ने दोनों भाइयों की जमीन पर भी जबरन कब्जा कर अवैध रूप से प्लाटिंग शुरू कर दी है। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने थाना समाधान दिवस में की। थाना समाधान दिवस अधिकारी नायब तहसीलदार अमित कुमार ने हल्का लेखपाल इंद्रजीत को जमीन की पैमाइश करने के निर्देश दिए, जिस पर हल्का लेखपाल इंद्रजीत मौके पर पहुंचा, लेकिन विपक्षी लोग मौके पर न होने के कारण जमीन की पैमाइश नहीं हो सकी। लेखपाल ने दोनों पक्षों से बात कर आठ दिन का समय दिया और दोनों पक्षों की उपस्थिति में पैमाइश करने की बात कही। तब तक विवादित जमीन पर हो रही प्लाटिंग के काम को रुकवा दिया है। यह जमीन नगर पंचायत की सीमा के अंदर दो हाईवे के बीच में होने के कारण बेशकीमती है। उधर हल्का लेखपाल इंद्रजीत ने बताया कि नायब तहसीलदार के निर्देश पर पैमाइश करने के निर्देश दिए गए थे, जहां पर एक पक्ष मौजूद न होने के कारण 8 दिन का समय दिया गया है, उसके बाद ही पैमाइश कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें