Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIllegal Land Encroachment Attempt on Government Pond in Khutar

तालाब पर अवैध कब्जे का प्रयास, काम रुकवाया

Shahjahnpur News - खुटार के मोहल्ला बगियानाथ-लखपेड़ा में कुछ लोग सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। मोहल्ले वालों ने नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को इसकी शिकायत की। मौके पर पहुँचकर कर्मचारियों ने काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 19 Feb 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
तालाब पर अवैध कब्जे का प्रयास, काम रुकवाया

खुटार, संवाददाता। नगर के मोहल्ला बगियानाथ-लखपेड़ा में सरकारी तालाब पर दो से तीन लोग ट्रैक्टर-ट्रालियों से ईंट का रोड़ा डालकर तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। मंगलवार को मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत खुटार नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सतेंद्र प्रकाश को दी। सूचना मिलने के बाद ईओ के निर्देश पर शाम करीब साढ़े पांच बजे नगर पंचायत कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच जांच की। भूमि पर अवैध कब्जा करने की आशंका से काम को रुकवा दिया। कार्रवाई की चेतावनी दी। वरिष्ठ लिपिक अनिल सिंह ने बताया कि लेखपाल को बुलाकर भूमि की पैमाइश कराई जायगी। रिपोर्ट ईओ को भेज दी है। नगर के मोहल्ला बगियानाथ में रहने वाले लोगों ने बताया कि आबादी के बाहर खेतों की ओर सरकारी तालाब है। मोहल्ले में रहने वाले सभी लोगों के घरों से निकलने वाला पानी तालाब में जाता है। साथ ही बरसात का पानी भी उसी तालाब में एकत्र होता है। लोगों ने बताया कि सोमवार को दो से तीन लोग चोरी छिपे नगर पंचायत में दर्ज तालाब पर अवैध कब्जा करने की नीयत से उसमें ट्रैक्टर ट्राली से ईंट रोड़ा डलवा रहे थे। कब्जा से पानी निकास की समस्या बढ़ जाएगी। इससे रास्तों पर कीचड़ व जलभराव जैसी समस्या से जूझना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें