हाईस्कूल में पास होने वालों की संख्या बढ़ी, छात्राओं का रहा बोलबाला
Shahjahnpur News - इस बार हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 86.93 प्रतिशत रहा, जिसमें बालिकाओं का परिणाम 93.31 प्रतिशत और लडकों का 82.13 प्रतिशत रहा। छात्राओं ने टॉप टेन में चार स्थान बनाए। छात्रों ने खुशी मनाते हुए माता-पिता से...

इस बार जिले का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम एक प्रतिशत 85.69 से बढ़कर 86.93 हो गया। इसमें बालिकाओं ने बाजी मारी है, इनका परीक्षा परिणाम 93.31 प्रतिशत रहा। लडकों द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रतिशत 82.13 रहा। जनपद में छात्रों का टॉपटेन सूची में दबदबा रहा, जबकि छात्राएं पीछे रह गई। टाप टेन में चार लड़कियां रही। शुक्रवार को दोपहर ठीक 12:30 बजे हाईस्कूल रिजल्ट देकर छात्र-छात्राओं का खुशी का ठिकाना न रहा। अच्छे अंकों के साथ परचम लहराने वाले बच्चों ने स्कूल में गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर फोन कर अभिभावकों, परिजनों से खुशियां साझा की। अभिभावकों ने भी बच्चों की सफलता पर उनको खूब सारा प्यार व आशीर्वाद दिया। हाईस्कूल रिजल्ट देखने के लिए बहुत कम ही छात्र छात्राएं स्कूलों में पहुंचे, अधिकांश ने घर पर ही मोबाइल फोन व लैपटॉप पर अपना रिजल्ट देखा। जिन बच्चों ने परीक्षा में अच्छे अंक पाए, उन्होंने घर वालों व आसपास मोहल्ले में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। वहीं कुछ स्कूलों में बच्चों के रिजल्ट संतोषजनक न आने पर उनके चेहरों पर मायूसी छा गई। शिक्षक, अभिभावक उनको समझाते हुए नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।