अबैध टैक्सी पार्किंग के लेकर ज्ञापन
Shahjahnpur News - सर्व समाज हिताय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद नबी आजाद ने नगर पंचायत में बिना मानक के टैक्सी पार्किंग के ठेके के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिशाषी...

सर्व समाज हिताय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद नबी आजाद द्वारा नगर पंचायत में बिना मानक के टैक्सी पार्किंग के ठेके के विरुद्ध जिला अधिकारी को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। गुलाम नबी आजाद ने बताया कि, नगर पंचायत कांट की अधिशाषी अधिकारी नूरजहां व नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा अपने लाभ हेतु बिना टैक्सी पार्किंग के नाम पर खाना पूरी कर अपने चहेते ठेकेदार को ठेका कर दिया तथा शासनादेश का भी पालन नहीं किया गया। उन्होने जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में दीपक कुमार वर्मा, मनमोहन मिश्रा, निहाल, अजीम रजा, परवेज़ अली, मोहम्मद मुनीर सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।