Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsGau Rakshak Dal Demands Stricter Laws Against Cattle Smugglers in Mirzapur

गौ तस्करों पर आपराधिक धाराएं बढ़ाए जाने को लेकर दिया ज्ञापन

Shahjahnpur News - ददरौल में राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के जिलाध्यक्ष राहुल शुक्ला के नेतृत्व में गौ तस्करों के खिलाफ कड़े कानून लागू करने की मांग की गई। मिर्जापुर में दो पिकअप वाहनों में अवैध रूप से गौवंश पाया गया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
गौ तस्करों पर आपराधिक धाराएं बढ़ाए जाने को लेकर दिया ज्ञापन

ददरौल। राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के जिलाध्यक्ष राहुल शुक्ला के नेतृत्व में गौ तस्करों पर धाराएं बढ़ाए जाने को लेकर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जिला उपाध्यक्ष अंकित अवस्थी अपने निजी कार्य से मिर्जापुर जा रहे थे, तभी मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ढाई गांव में दो पिकअप वाहन अवैध रूप से गौवंश के भरे हुए मिले जिनके पास कोई वैध कागज गौवंश के नहीं होने के कारण दोनों वाहनों को पुलिस की मदद से मिर्जापुर थाने में जमा करा दिया गया। वैध परमिशन न होने से साफ होता है कि गौवंश तस्करी कर ले जाए जा रहे थे, परन्तु थाना प्रभारी द्वारा सिर्फ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 में चालान कर दिया, जिससे सभी गौसेवकों में रोष है।

गौ रक्षकों ने गौवध अधिनियम की धारा 3/5/8 भी लगाये जाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में पूरे प्रदेश के गौसेवकों के साथ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान मनोज, मनीष, मुनेन्द्र सिंह‌, नीरज वर्मा, संदीप सैनी, राहुल, रामजी, आयुष मिश्रा, अंकित अवस्थी, शिवम् अवस्थी, राहुल शुक्ला मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें