Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsGang Assault and Extortion Reported in Khutar Victim Attacked Valuables Stolen

मारपीट और लूटपाट के आरोप में 13 पर मुकदमा दर्ज

Shahjahnpur News - खुटार में सत्येंद्र मिश्रा ने अपने भाई जितेंद्र के साथ रंगदारी मांगने वाले अंकित मिश्रा और अन्य पर हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। 20 जनवरी को मारपीट के बाद 24 जनवरी को हमला हुआ, जिसमें सोने की चेन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 28 Jan 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट और लूटपाट के आरोप में 13 पर मुकदमा दर्ज

खुटार, संवाददाता। नगर के मोहल्ला पूर्वी गढ़ी निवासी सत्येंद्र मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उसका भाई जितेंद्र मिश्रा ई-रिक्शा चलाता है। मोहल्ला नरायनपुर निवासी अंकित मिश्रा उर्फ चंपू, कैलाश उसके भाई से हफ्ता वसूली व रंगदारी मांगते थे। 20 जनवरी को हम काम से खुटार तिकुनियां जा रहे थे। रास्ते में मिले उक्त लोगों से कहा कि भाई से रंगदारी क्यों मांगते हो। जिस पर उक्त लोगों ने मारपीट की। मोबाइल छीन लिया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 24 जनवरी शाम आशीर्वाद पैलेस में एक कार्यक्रम में शामिल होकर वह अपने साथी नगर के मोहल्ला पूर्वी गढ़ी निवासी शोभित शर्मा के साथ वापस घर जा रहे थे। तभी बीडीआर भट्ठे के पास अंकित मिश्रा, छूटकन्नू, कैलाश, राजू, गंगा, मुकद्दम, रवि अपने पांच-छह साथियों के साथ आकर रोका। दोस्त के साथ भागने की कोशिश की तो उक्त लोगों ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। एक तोले की सोने की चेन, पांच हजार की नगदी लूट ली। चाकू और लाठी-डंडों के हमले से सिर, हाथ, होंठ, चेहरे पर गंभीर चोटे आईं। इनमें से अंकित मिश्रा, छूटकन्नू, कैलाश मादक पदार्थ में जेल भी जा चुके हैं। पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें