Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFire Erupts in Wheat Fields of Shahjahanpur Prompt Action by Fire Service Prevents Major Damage

गेहूं के खेतों में लगी आग, दमकल ने बुझाई

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के ग्राम पैतापुर में गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। फायर सर्विस यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। शनिवार दोपहर लगभग चार बजे आग लगने की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 27 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं के खेतों में लगी आग, दमकल ने बुझाई

शाहजहांपुर, संवाददाता। गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट सदर की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। थाना कांट क्षेत्र के ग्राम पैतापुर में गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर लगभग चार बजे फायर स्टेशन कंट्रोल रूम को खेतों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। बिना देर किए फायर सर्विस यूनिट सदर से अग्निशमन वाहन रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने खेतों में लगी आग को पंपिंग कर पूरी तरह बुझा दिया। गर्मी और तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैलने की आशंका थी, लेकिन फायर टीम की तत्परता से समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ी क्षति होने से बचाव संभव हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें