Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFire Emergency in Shahjahanpur Quick Response Saves Homes from Blaze

भूसे के ढेर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के ग्राम मलारिया में एक घर में भूसे के ढेर में आग लग गई। फायर सर्विस यूनिट ने त्वरित कार्रवाई की और आग पर काबू पाया। घटना शनिवार को सुबह हुई, जब दमकल कर्मियों ने आग बुझाकर आसपास के घरों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 27 April 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
भूसे के ढेर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

शाहजहांपुर, संवाददाता। थाना जैतीपुर क्षेत्र के ग्राम मलारिया में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर के कमरे में भरे भूसे के ढेर में अचानक आग लग गई। सूचना पाते ही फायर सर्विस यूनिट सदर की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता से कार्रवाई करते हुए आग पर पूरी तरह काबू पाया। जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह करीब पौने नौ बजे फायर स्टेशन कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। तत्काल अग्निशमन वाहन को मौके पर रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने पंपिंग कर भूसे के ढेर में लगी आग को बुझाया, जिससे आसपास के घरों और अन्य संपत्ति को नुकसान होने से बचा लिया गया। गर्मी और सूखे भूसे के कारण आग तेजी से फैलने का खतरा था, लेकिन फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ी अनहोनी टल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें