Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFire Breaks Out at Car Workshop in Shahjahanpur Fire Service Prevents Major Disaster

कार वर्कशॉप में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में राजघाट पुलिस चौकी के पास एक कार वर्कशॉप में आग लग गई। फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग के कारण वर्कशॉप में रखे मैकेनिकल सामान जल गए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 27 April 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
कार वर्कशॉप में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र स्थित राजघाट पुलिस चौकी के पास सुबह एक कार वर्कशॉप में आग लग गई। घटना की सूचना पर फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंचकर तेजी से आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह करीब छह बजे फायर स्टेशन कंट्रोल रूम, सदर को सूचना प्राप्त हुई कि, थाना चौक कोतवाली क्षेत्र की राजघाट पुलिस चौकी के पास एक दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट सदर की टीम अग्निशमन वाहन के साथ तत्काल मौके पर रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर फायर टीम ने पंपिंग कर वर्कशॉप में लगी आग को नियंत्रित किया। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखे मैकेनिकल सामान जलकर खाक हो गए। हालांकि दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से आग को फैलने से रोक लिया गया और आस पास की दुकानों और इलाकों को सुरक्षित बचा लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें