वित्तमंत्री एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में एक राष्ट्र एक चुनाव के अंतर्गत प्रबुध्द समागम का आयोजन किया जाएगा। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम हथौड़ा चौराहा स्थित गन्ना शोध परिषद सभागार...

शाहजहांपुर। एक राष्ट्र एक चुनाव के अंतर्गत आयोजित होने वाले प्रबुध्द समागम में आज रविवार को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम हथौड़ा चौराहा स्थित गन्ना शोध परिषद सभागार में दोपहर 3 बजे से होगा। कार्यक्रम अध्ययता सेन्ट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय वर्मा करेगें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला संयोजक अल्पना श्रीवास्तव, संयोजक मुकेश राठौर ने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर के साथ डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह को निमंत्रण पत्र सौंपकर आमंत्रित किया। समागम समारोह में विभिन्न संगठनों, एनजीओ आदि से लोग पहुंचेगे। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।