Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFarmer Omkar Dies Under Suspicious Circumstances After Pesticide Exposure

खेत से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Shahjahnpur News - थाना सदर क्षेत्र के शाहबाज नगर निवासी 35 वर्षीय किसान ओमकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार को कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 26 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
खेत से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

थाना सदर क्षेत्र के शाहबाज नगर निवासी 35 वर्षीय ओमकार की गुरुवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक किसान था और दो बच्चों का पिता था। जानकारी के अनुसार ओमकार सोमवार को दिनभर खेतों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे। शाम लगभग 8 बजे वह घर लौटे तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि तेज धूप में लगातार काम करने और कीटनाशक दवा के संपर्क में अधिक देर तक रहने से उनकी तबीयत बिगड़ी, जिससे उनकी जान चली गई। ओमकार के पिता राजाराम और पत्नी पुष्पा का हल बेहाल है। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें