Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFarmer Dies from Electric Shock in Sahjanpur Village Accident

मदनापुर में खेत पर गए बुजुर्ग की करंट से मौत

Shahjahnpur News - सोमवार की शाम मदनापुर के सहजनपुर गांव में किसान सुरेश की बिजली के केबिल से करंट लगने से मौत हो गई। सुरेश खेत पर गए थे, जहां उन्हें करंट लगा। परिजनों को घटना की जानकारी मिली और वे उन्हें अस्पताल ले गए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 25 Feb 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
मदनापुर में खेत पर गए बुजुर्ग की करंट से मौत

मदनापुर के सहजनपुर गांव में सोमवार की शाम हादसा हो गया। खेत पर गए किसान की बिजली के केबिल से करंट लगने से मौत हो गई। जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के सहजनपुर गांव निवासी सुरेश की उम्र तकरीबन 52 साल थी। सोमवार की शाम सुरेश खेत की ओर गए थे। वहां पड़े बिजली के केबिल से लगे करंट से सुरेश की मौत हो गई। काफी देर तक सुरेश वहीं पड़े रहे। खेत पर गए अन्य ग्रामीणों के जरिए सुरेश के परिजनों को घटना की जानकारी हुई। परिजन मौके पर पहुंचे और सुरेश की जिंदगी की आस को लेकर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टर ने चेकअप कर सुरेश को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि मोटर का केबिल पड़ा था। जिससे सुरेश को करंट लगा।बताया कि मृतक की पत्नी गुडडी देवी और उनकी मां माया देवी बेसुध हो गई हैं। मृतक तीन भाइयों में बड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें