Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFarmer Dies After Injection from Quack Doctor Family Demands Action

झोलाछाप डाक्टर के इंजेक्शन लगाने से किसान की मौत

Shahjahnpur News - पिपरिया खुशाली गांव में झोलाछाप डाक्टर के इंजेक्शन लगाने से किसान रघुनाथ की मौत हो गई। परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे और डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 26 April 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
झोलाछाप डाक्टर के इंजेक्शन लगाने से किसान की मौत

पिपरिया खुशाली गांव में झोलाछाप डाक्टर के इंजेक्शन लगा देने से किसान की मौत हो गई। पीएम कराने के बाद शव लेकर घर पहुंचे परिजनो ने थाने के पास शव रखकर डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस के कड़ी कारर्यवाही के आश्वासन पर ग्रामीणो ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गुरूवार देर रात निगोही थाना क्षेत्र के पिपरिया खुशाली गांव निवासी रघुनाथ के बगल में फोड़ा था। वह गांव के एक झोलाछाप डाक्टर के यहां दवा लेने गया, तो उस डाक्टर ने इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद रघुनाथ की हालत बिगड़ने पर वह इंजेक्शन लगाने बाले डाक्टर ने मरीज को निगोही के एक दूसरे झोलाछाप डाक्टर के यहां एडमिट करा दिया। इलाज के दौरान देर रात निगोही में रघुनाथ की मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से परिजन गुस्से से जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को समझाकर मामला शान्त किया। इसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए जांच शुरू कर दी। दूसरे दिन पीएम होने के बाद लोग शव लेकर सीधे निगोही थाने जा धमके। पुलिस ने सबको कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों ने घर ले जाकर शव का अंतिम संस्कार किया। रघुनाथ के असमय निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें