Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsElectricity Department Reviews Revenue Collection Amid Consumer Bill Defaults

कम राजस्व वसूली को लेकर एक्सईएन ने जताई नाराजगी

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के विद्युत निगम में बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा न करने पर एक्सईएन ने समीक्षा बैठक की। सभी टीजी टू को जिम्मेदारी दी गई कि वे प्रतिदिन दो लाख रुपए का राजस्व जमा कराएं। गलत बिलों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 14 Feb 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
कम राजस्व वसूली को लेकर एक्सईएन ने जताई नाराजगी

शाहजहांपुर, संवाददाता। विद्युत निगम में बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा न होने को लेकर एक्सईएन ने सभी जेई तथा टीजी टू के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कम राजस्व को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। एक्सईएन ने सभी विद्युत उपकेंद्रों के टीजी टू को बकायेदारों के बिल जमाने कराने को जिम्मेदारी दी है। एक्सईएन ने जिम्मेदारी देते हुए कहा कि हर दिन प्रत्येक टीजी टू को दो लाख रुपए का राजस्व जमा कराते हुए निर्धारण किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जेई टीजी को फीडर के हिसाब से कार्यभार सौंपने के लिए कहा। एक्सईएन ने समीक्षा करते हुए कहा कि टीजी टू को यह नहीं समझना चाहिए वह राजस्व वसूली से अलग हैं। जिस फीडर पर कम राजस्व होगा, उसके टीजी टू पर कार्रवाई की जाएगी।

गलत बिल निकालने पर मीटर रीडर जिम्मेदार होंगे। यह जानकारी देते हुए एक्सईएन जागेश कुमार ने बताया कि कई उपभोक्ताओं के गलत बिल बन रहे हैं जिसको लेकर उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है। किसी भी उपभोक्ता का गलत बिल होने पर संबंधित मीटर रीडर पर कार्रवाई की जाएगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें