Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsElectricity Corporation Takes Strict Action Against Defaulters Consumers Panic

बकायदारों को लेकर बिजली विभाग की टीम ने चलाया अभियान

Shahjahnpur News - विद्युत निगम ने बकाएदार उपभोक्ताओं पर सख्ती शुरू कर दी है, जिससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। कई उपभोक्ता अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन बिना बिल जमा किए कनेक्शन जोड़ने से मना कर दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
बकायदारों को लेकर बिजली विभाग की टीम ने चलाया अभियान

विद्युत निगम में बकाएदारों उपभोक्ताओं पर सख्ती करना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर बकाएदार उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। परेशान उपभोक्ता माननीयों के यहां चक्कर लगाकर बिजली अधिकारियों को फोन कराना शुरू दिया, लेकिन अधिकारियों ने बिल जमा किये बिना कनेक्शन जोड़ने से मना कर दिया। जिले में कई जगह बिजली निगम की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अधिकारियों ने पुवायां डिवीजन के जेबा, सिंधौली, मुडि़या पंवार, गंगसरा सहित क्षेत्र के कई गांव में संविदा कर्मियों की टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं कम राजस्व को लेकर जिले के बाईवाग डिवीजन के एक्सईएन दुर्गेश यादव ने आवास विकास के जेई तथा एसडीओ साथ बैठक करके नाराजगी जताते हुए अधिक राजस्व बढाने के निर्देश दिए। एक्सईएन ने कहा कि बकाएदार उपभोक्ताओं को नोटिस देकर कनेक्शन काटने की सख्त कार्रवाई करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें