Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsEducational Seminar Held at School Level Under DM s Instructions

निगोही की आठ न्याय पंचायतों के स्कूलों में हुई शैक्षिक संगोष्ठी

Shahjahnpur News - डीएम के निर्देश पर न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षकों के लिए शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। शिक्षकों ने PPT द्वारा नवाचारों का प्रस्तुतीकरण किया। अजीजपुर में आयोजित संगोष्ठी में विभिन्न शिक्षकों ने रोचक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 26 April 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
निगोही की आठ न्याय पंचायतों के स्कूलों में हुई शैक्षिक संगोष्ठी

डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तर के विद्यालयों में शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विकासखंड निगोही की आठ न्याय पंचायत में नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में शिक्षकों ने पीपीटी के द्वारा विद्यालयों में किये जा रहे नवाचारों का प्रस्तुतीकरण किया। न्याय पंचायत अजीजपुर के विद्यालयों के शिक्षकों की संगोष्ठी का आयोजन संविलियन विद्यालय पतराजपुर में किया गया। संकुल शिक्षक अमित गुप्ता ने पियर लर्निंग गतिविधि के माध्यम से बच्चों को रोचक शिक्षा देने का प्रस्तुतीकरण किया। संकुल शिक्षक श्याम मोहन सक्सेना ने पावरपॉइंट वीडियो के माध्यम से विद्यालय में किये जा रहे नवाचार से शिक्षकों को परिचित कराया।नोडल संकुल शिक्षक मो. आजम खान के द्वारा विद्यालय में नवीन नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि के उपायों के बारे में जानकारी दी।संगोष्ठी में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह ने कहा कि, परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प हो चुका है एवं शिक्षकों के द्वारा नवीन शिक्षण विधियों से विद्यालय में शिक्षण कार्य किया जा रहा है। शैक्षिक संगोष्ठी में सुरेश पाल कुशवाहा, अनुराधा, हिमांशु गुप्ता, हसन अहमद, मो़ अहमद, तेजपाल, शीबा सिद्दीकी, रविश कुमार, लालाराम, मनोरमा मिश्रा, रजनीश कुमार, नैनशी सक्सेना, पायल, ऋतुराज, मीनाक्षी, सुमनलता, रामबहादुर, पूनम देवी आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें