Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsEducational Seminar and Orientation Program Held in Khutar with Local Leaders and Educators

बीआरसी पर उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन

Shahjahnpur News - खुटार में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम प्रधान और परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभांरभ जिला बेसिक शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 22 Feb 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
बीआरसी पर उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन

खुटार। खुटार में बीआरसी परिसर में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम प्रधान, स्थानीय निकाय के सदस्य और परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन एआरपी अवनीश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का शुभांरभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, ब्लाक प्रमुख नमित दीक्षित व बीईओ मुख्यालय मृत्युंजय यादव ने किया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नमित दीक्षित ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के परिवेशीय वातावरण में आपके सहयोग से बदलाव हुआ है। साथ ही शिक्षकों का दायित्व है कि वे छात्र छात्राओं की गुणवत्ता में अपना योगदान दें। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि विभाग डीबीटी के अन्तर्गत छात्र छात्राओं के माता-पिता के खाते में 1200 रुपये की धनराशि भेज रहा है। जिससे बच्चों के लिए ड्रेस, स्वेटर, जूता मोजा, बैग एवं स्टेशनरी खरीदनी है। इस अवसर पर सुबोध त्रिपाठी, मिश्रीलाल, रामलड़ैते, अरुण गुप्ता, अश्वनी अवस्थी, सुबोध कुमार, पंकज वर्मा, रामदयाल तिवारी, ऋषि अवस्थी आदि तमाम शिक्षक प्रधान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें