Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDevesh Kumar Tries to File Case Against Dua Motors for Faulty Mahindra XUV700

दुआ मोटर्स के मालिक और जनरल मैनेजर पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के देवेश कुमार ने दुआ मोटर्स के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने महिंद्रा एक्सयूबी 700 गाड़ी खरीदी थी, जिसमें तकनीकी खामियां थीं। शिकायत करने पर अभद्रता का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 25 April 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
दुआ मोटर्स के मालिक और जनरल मैनेजर पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

शाहजहांपुर के कृष्णानगर निवासी देवेश कुमार त्रेहान ने लोदीपुर स्थित दुआ मोटर्स के मालिक चरणजीत सिंह दुआ और जनरल मैनेजर फैजान सहित कई कर्मचारियों के विरुद्ध रोजा थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया है। दर्ज रिपोर्ट में देवेश कुमार ने बताया कि दुआ मोटर्स से महिंद्रा एक्सयूबी 700 गाड़ी खरीदी थी। इसमें कई तकनीकी खामियां थीं। शिकायत करने पर एजेंसी के मालिक ने अभद्रता की। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो एजेंसी मालिक आक्रोशित हो गया। इसके बाद गाड़ी सही करने के लिए मंगवाई। देवेश ने अपने क्लेम में गाड़ी रिपेयर होने दे दी। 22 को गाड़ी की डिलीवरी देने का वादा कर 23 को गाड़ी देने को कहा, लेकिन उस दिन भी गाड़ी नहीं दी। 24 को देवेश को बुलाया। गाड़ी देने के नाम पर उसे दोपहर तक बैठाए रखा। एतराज जताने पर जनरल मैनेजर फैजान ने मालिक चरनजीत दुआ से बात करवाई। उसने अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। देवेश ने यह सब रिकॉर्ड कर लिया। देवेश ने रोजा थाने में फोन किया। इतने में मालिक चरणजीत दुआ जनरल मैनेजर के कमरे में घुसे देवेश के हाथ से फोन छीन कर भाग गए। फोन पटक कर तोड़ दिया। देवेश ने मुश्किल से फोन वापस लिया। पुलिस ने दुआ मोटर्स के मालिक चरणजीत सिंह दुआ और जनरल मैनेजर फैजान सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कई धाराओं ने मुकदमा पंजीकृत जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें