Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDemand for Bypass on Jalalabad-Khudaganj Highway Raised by MP Arun Sagar

जलालाबाद-खुदागंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल्द बनेगा बाईपास

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में सांसद अरुण सागर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जलालाबाद-खुदागंज राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी पर बाईपास बनाने की मांग की। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग लगातार इस मांग को लेकर उनसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 27 April 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
जलालाबाद-खुदागंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल्द बनेगा बाईपास

शाहजहांपुर,संवाददाता। सांसद अरुण सागर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जलालाबाद- खुदागंज राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी पर बाईपास बनाने की मांग की थी। उन्होंने बताया था कि, इस मांग को लेकर लगातार स्थानीय लोग उनके मुलाकात कर मांग कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने सांसद के पत्र का संज्ञान लेते हुए संबधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द बाईपास बनने का कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं सांसद ने उनका आभार जताया है। सांसद ने बताया कि, डबल इंजन की सरकार में विकास के कार्य तेज गति से हो रहे हैं। गांवों से लेकर देश में बड़ी योजनाओं पर केंद्र और प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व गंभीरतापूर्वक ध्यान दे रहा है। सरकार की प्राथमिकता है कि, देश के हर क्षेत्र में विकास हो और देश की जनता को हर हाल मे सहूलियत मिल सके। सांसद ने कहा कि, इससे पहले उनके द्वारा ईएसआई अस्पताल, रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण और तमाम रेलवे से संबधित मुद्दो को उठाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें