Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBusiness Leaders in Shahjahanpur Condemn Terror Attack in Pahalgam Demand Strong Government Action

आतंकियों को मिले ऐसी सजा जो नजीर बने : व्यापार मंडल

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 27 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
आतंकियों को मिले ऐसी सजा जो नजीर बने : व्यापार मंडल

शाहजहांपुर, संवाददाता। पहलगाम में हुए हमले को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियाें ने नाराजगी जताते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंच कर प्रधानमंत्री के संबोधित ज्ञापन अधिकारी को सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि, पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए सामूहिक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। यह एक अमानवीय एवं जघन्य कृत्य है, जिसे किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान प्रायोजित इस आतंकवाद के विरुद्ध भारत सरकार द्वारा यदि सिंधु जल समझौते को रद्द करना, पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोडने के निर्देश देना अथवा अन्य कठोर कदम उठाना आवश्यक समझा जाता है, तो व्यापारी समाज उसमें पूर्ण रूप से सरकार के साथ खड़ा है। ज्ञापन में अपील करते हुए कहा कि घटना में शामिल सभी व्यक्तियों को ऐसा दंड मिलना चाहिए कि, जो नजीर बन जाए। कोई भी इस भारत मां की धरती पर दोबारा आंख उठाने की कोशिश ना करे। व्यापारी समुदाय इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ अपनी संवेदना एवं गहन दुख व्यक्त करता है। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप सिंह दुआ, मो़ नजीम खान, नीरज गुप्ता, धर्मपाल सैनी, सुल्तान खां, रोहित अग्रवाल सहित कई व्यापार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें