Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBSF Soldier s Mother Threatened by Neighbor with Gun in Roza Village

बीएसएफ जवान की मां को मरने को तमंचा लेकर दौड़ा, धमकी

Shahjahnpur News - रोजा के एक गांव में बीएसएफ जवान की मां को पड़ोसी ने गालियां दीं और तमंचा लेकर दौड़ा। महिला ने घर में जाकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। महिला अब डर में जी रही है...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 17 April 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
बीएसएफ जवान की मां को मरने को तमंचा लेकर दौड़ा, धमकी

रोजा। रोजा के एक गांव में घर में अकेली रह रही बीएसएफ जवान की मां के साथ उसके पड़ोसी ने गाली गलौज की। उस पर तमंचा लेकर दौड़ पड़ा। महिला ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एक गांव निवासिनी ने रोजा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई उसके पड़ोस में रहने वाले सुमित पाल उर्फ जयकरन उनके लड़के का नाम लेकर गाली दे रहे थे। विरोध करने पर उसने महिला को भी गालिया देकर उसकी लज्जा का अपमान किया। आरोपी महिला पर तमंचा लेकर दौड़ पड़ा। महिला ने भागकर अपने घर में घुस कर जान बचाई। महिला ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसे अब डर लगने लगा है। पता नही आरोपी कब उसकी जान ले ले। वह घर अकेली रहती है। उनका एक ही लकड़ा है। जो सीमा सुरक्षा बल में बांग्लादेश सीमा पर तैनात है। बहू और पोते शाहजहांपुर में रहते हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें