Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBlood Donation Camp Organized by Lions Club Pearl in Shahjahanpur

हनुमतधाम पर लगे शिविर में 27 लोगों ने किया रक्तदान

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में लायंस क्लब पर्ल द्वारा हनुमतधाम पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 27 लोगों ने रक्तदान किया। पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर लायन संजय चोपड़ा ने रक्तदान को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
हनुमतधाम पर लगे शिविर में 27 लोगों ने किया रक्तदान

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर में लायंस क्लब पर्ल के तत्वावधान में हनुमतधाम पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 27 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर लायन संजय चोपड़ा ने कहा कि रक्तदान हमें जीवन शैली में शामिल कर लेना चाहिए, रक्तदान करने से व्यक्ति की सोच में परिवर्तन लाता है तथा व्यक्ति को समाज के लिए कुछ करने की भावना उत्पन्न करता है। क्लब अध्यक्ष लायन शरनजीत कौर ने कहा कि 18 से 60 वर्ष तक का प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। कार्यक्रम एम रेनू गुप्ता, दिनेश चढ्ढा, अरविंद कुमरा, नीतू अग्रवाल सहित रक्तदान करने में ब्रजभूषण, उत्कर्ष गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, विकास सक्सेना, राज्य बत्रा, अंकुर देवल, राजन प्रजापति, नमन गुप्ता, हिमांशु सिंह, संगम कपूर सहित कई लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें