Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBasant Panchami Celebrated in Shahjahanpur with Distribution of Tracksuits to 700 Girls

बीएसए कार्यालय में मनाया बसंत पंचमी पर्व

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में बीएसए कार्यालय में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। बीएसए ने मां सरस्वती की पूजा की और 700 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को ट्रैक सूट का वितरण किया। उन्होंने बच्चों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 3 Feb 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
बीएसए कार्यालय में मनाया बसंत पंचमी पर्व

शाहजहांपुर। बीएसए कार्यालय में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। बीएसए ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके पूजन किया तथा ज्ञान की देवी माता सरस्वती से जनपद के समस्त बालक - बालिकाओं को विद्या और बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की। बीएसए ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 700 से अधिक छात्राओं को प्रशासन के सहयोग से ट्रैक सूट तथा अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इस प्रकार के प्रोत्साहन से जनपद में शिक्षा का सकारात्मक वातावरण सृजन हो रहा है। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों के घर-घर संपर्क कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास के अभियान को लगातार जारी रखें। आयोजन में एसआरजी ममता शुक्ला, अरुण कुमार गुप्ता, सरताज अली, अभिषेक दीक्षित, रजनी पटवा, रंजना यादव, कुलदीप शुक्ला, प्रवीण कुमार गुप्ता, रत्ना शर्मा, आकाश पांडे, संतोष कंचन सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें