Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAwareness Program to Prevent Child Marriage Organized in Shahjahanpur

बाल विवाह बच्चों को शिक्षा के अवसर से वंचित करता है: कोर्डिनेटर

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में अक्षय तृतीया के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्रिश्चियन गर्ल्स हाईस्कूल में छात्रों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 27 April 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
बाल विवाह बच्चों को शिक्षा के अवसर से वंचित करता है: कोर्डिनेटर

शाहजहांपुर। अक्षय तृतीया को होने वाले बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग की ओर से किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत क्रिश्चियन गर्ल्स हाईस्कूल में छात्रों को जागरूक किया गया। विभाग से अमृता दीक्षित डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर द्वारा बताया गया कि, किसी लड़की या लड़के की शादी 18 साल की उम्र से पहले हो जाना बाल विवाह कहलाता है। बाल विवाह, बचपन खत्‍म कर देता है। बाल विवाह बच्‍चों की शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और संस्कारों पर गलत प्रभाव डालता है। बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूकता पैदा करना, बालिकाओं को शिक्षित करना, और सामाजिक-आर्थिक सुधार करना महत्वपूर्ण है। साथ ही महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। जो बालिकाएं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना पात्रता की श्रेणी में आते है, उनके ऑनलाइन एवं offline प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम में अमृता दीक्षित डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर, प्रधानाचार्या अल्पना सिंह ,अध्यापिका मीनाक्षी सक्सेना, वंदना, डोली , इल्मा खान, अमरीन कुमुद, खुशी, फलक आदि 120 छात्राएं व स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें