एएसएमवी का वार्षिक समारोह अभिवादन धूमधाम से मनाया गया
Shahjahnpur News - श्रीशंकर मुमुक्षु विद्यापीठ के 36वें स्थापना दिवस पर 'अभिवादन' समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त डॉक्टर विपिन मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों को विभिन्न पुरस्कारों से...
श्रीशंकर मुमुक्षु विद्यापीठ में 36वें स्थापना दिवस पर वार्षिक समारोह “अभिवादन” बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त डॉक्टर विपिन मिश्रा, स्वामी चिन्मयानंद और विद्यालय के सचिव अशोक अग्रवाल द्वारा किया गया। बच्चों ने अतिथियों के स्वागत मे ‘स्माइल ओन योअर फेस इस गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। प्रधानाचार्या डा. घना मेहंदीरत्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव अशोक अग्रवाल जी ने विद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यालय के होनहार छात्रों को पदक प्रदान किए गए जिसमें हर्षजीत सिंह को अकेडमिक अवार्ड ,एकम वीर सिंह को मैथ्स ओलंपियाड, सिद्धि वाजपेई को क्लस्टर शूटिंग अवार्ड, लव गोयल, कुश गोयल, रुद्रांश जिंदल चेस प्रतियोगिता में अवार्ड प्रदान किए गए। उड़ जायेगा पंछी एक दिन रहेगा पिंजरा खाली इस पर बहुत ही सुंदर कव्वाली जूनियर व सीनियर वर्ग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में शोभित अग्रवाल, शिल्पी सक्सेना, शकील, संजय शुक्ला, ममता सिंह, किरण मेहरोत्रा, अर्चना श्रीवास्तव, गरिमा अग्रवाल, रश्मि सक्सेना, संगीता गुप्ता, मीनल , संगीता मेहरोत्रा,बबिता सक्सेना ,अंजलि, दीपांजलि, सोनू गुप्ता, सोनाली, दिशा ,अंकिता, मोहिनी, सुरभि ,लीना मोहन, दीक्षा मिश्रा,अनुराग सक्सेना, अमित, दिवाकर, सौरभ, यश, शोभित खन्ना, राहुल, रमेश रस्तोगी, अक्षत, अनिल,आजेश, आलोक, धीरेंद्र गंगवार इत्यादि सभी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।