Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsADM Sanjay Pandey Inspects Water Supply Pipeline and Tank Under Jal Jeevan Mission

वाटर सप्लाई पाइपलाइन व टंकी का एडीएम ने किया निरीक्षण

Shahjahnpur News - एक साथ सभी सड़कों को नहीं खोदने के दिए निर्देशमानक के अनुरूप कार्य करने के दिए निर्देशफोटो नंबर 5- तिलहर में एडीएम संजय पांडे ने वाटर सप्लाई पाइपलाइन

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 18 Feb 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
वाटर सप्लाई पाइपलाइन व टंकी का एडीएम ने किया निरीक्षण

एडीएम संजय पांडे ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई गई पानी टंकी तथा डाली जा रही वाटर सप्लाई पाइपलाइन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कई निर्देश जारी किए। मंगलवार को अचानक एडीएम संजय पांडे व एसडीएम जीत सिंह नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। इसके बाद वह ईओ कल्पना शर्मा के साथ गांधी ग्राउंड में बनी पानी की टंकी पर पहुंचे। एडीएम ने जल निगम के जेई रोहित गुप्ता से पानी टंकी की क्षमता एवं वाटर फ्लो की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी का जो निर्माण अधूरा रह गया है उसको जल्द पूरा किया जाए। इसके बाद वह टाउन हॉल रोड पर पहुंचे और उन्होंने सड़क की खुदाई कराकर वाटर सप्लाई के लिए पड़ रही पाइप लाइन का निरीक्षण किया।

एडीएम ने ईओ कल्पना शर्मा को निर्देश दिए कि मानक के अनुरूप वाटर सप्लाई पाइपलाइन डाली जाए और उसका समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाए। इसी के साथ सभी सड़कों को एक साथ नहीं खोदा जाए। थोड़ा-थोड़ा निर्माण पूरा कर सड़क को बना दिया जाए जिससे कि लोगों को परेशानी न हो। इस दौरान जेई नितिन गुप्ता, सुशांत कुमार, अय्यूब हुसैन, वारिस हुसैन खां, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें