Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Security arrangements will be strict in UP Board examinations, DGP gave these instructions

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी, डीजीपी ने सभी कमिश्नर और एसपी को दिए ये निर्देश

  • यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने परीक्षाओं के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर और कप्तानों को कई निर्देश दिए। परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी, डीजीपी ने सभी कमिश्नर और एसपी को दिए ये निर्देश

24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। साथ ही परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने परीक्षाओं के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर और कप्तानों को ऐसे कई निर्देश दिए। उन्होंने एसपी और डीएम से अपने जिले में इन्टीग्रेटेड हेल्प डेस्क बनाने को कहा है।

डीजीपी ने निर्देश दिया है कि परीक्षा केन्द्रों के पास तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किसी सूरत में न होने दिया जाए। जरूरत पड़ने पर परीक्षा केन्द्रों से 100 मीटर की परिधि पर धारा-163 (पहले धारा-144) लगाई जाए। यूपी-112 के वाहनों को प्रमुख स्थानों पर खड़ा रखा जाए ताकि पुलिस की विजिबिल्टी बनी रहे। डीजीपी ने मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक की व्यवस्था सही रखने के भी निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के मैथ्स एग्जाम में सावधानी से करें कैलकुलेशन, फॉर्मूल

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए निर्धारित 8140 केंद्रों में से 306 अतिसंवेदनशील और 692 संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से संदेवनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों की सूची मंगाकर पर्यवेक्षकों और सचल दस्ते को भेज दी है। ताकि परीक्षा के दौरान इन केंद्रों की खासतौर से निगरानी की जा सके। ये वे केंद्र हैं, जहां पूर्व की परीक्षाओं में नकल के प्रयास हो चुके हैं या किसी प्रकार की अराजक स्थिति पैदा हुई थी।

आजमगढ़ जिले में सर्वाधिक 38 केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 59 को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। एटा में 33, बलिया और गाजीपुर में 27-27 जबकि मथुरा में 25 केंद्र अति संवेदनशील हैं। आगरा 21, हाथरस 17, प्रयागराज व जौनपुर में 13-13 केंद्र अतिसंवेदनशील हैं। फतेहपुर और कासगंज में 11-11 केंद्रों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। 24 फरवरी से 12 मार्च तक प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 2741674 और इंटर में 2690845 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें