Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Saurabh was made unconscious stabbed then chopped body into pieces and bought drum statement of Muskan s parent

सौरभ को बेहोश किया, चाकू मारे, फिर शव के टुकड़े कर ड्रम खरीदा, मुस्कान के मां-पिता का बयान दर्ज, चार्जशीट तैयार

मेरठ के खौफनाक सौरभ हत्याकांड में शुक्रवार को कातिल पत्नी मुस्कान के माता-पिता का बयान पुलिस ने दर्ज किया। मुस्कान ने सबसे पहले मां-पिता को ही सौरभ की हत्या की बात बताई और सिलसिलेवार क्या-क्या हुआ बताया था। उसी को माता-पिता ने थाने में बयां किया है।

Yogesh Yadav मेरठ, प्रमुख संवाददाताFri, 4 April 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
सौरभ को बेहोश किया, चाकू मारे, फिर शव के टुकड़े कर ड्रम खरीदा, मुस्कान के मां-पिता का बयान दर्ज, चार्जशीट तैयार

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने मुस्कान के परिजनों के बयान थाने बुलाकर दर्ज किए हैं। मुस्कान के मां-पिता ने हत्या के खुलासे वाली बात बताई है। बताया कि मुस्कान ने पहले तो उन्हें 18 मार्च की सुबह सौरभ की हत्या की फर्जी कहानी सुनाई थी। शक होने पर सख्ती से पूछताछ की और थाने लाने लगे तो मुस्कान ने सौरभ की हत्या की बात कबूली। पुलिस ने दोनों बयान दर्ज कर लिए हैं। दूसरी ओर, बाकी लोगों के बयान भी कराने की तैयारी है। पुलिस की चार्जशीट भी लगभग तैयार हो गई है। जल्द ही कोर्ट में दाखिल की जाएगी।

ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी सौरभ की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। मुस्कान और साहिल दोनों ने सौरभ को बेहोश कर दिया और उसके सीने में दोनों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। कत्ल के बाद लाश को बाथरूम में ले गए और टुकड़े किए। सिर को गर्दन से काटकर अलग कर दिया और दोनों हाथ कलाई से काट दिए। कटा सिर और दोनों हाथ एक बैग में लेकर साहिल अपने घर चला गया। इसके बाद साहिल और मुस्कान ने चार मार्च को नीला ड्रम खरीदा और लाश को इसमें डालकर सीमेंट का घोल डालकर जमा दिया।चार मार्च की शाम मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसौल चले गए। 11 मार्च को मुस्कान ने मनाली में साहिल का जन्मदिन मनाया। साहिल और मुस्कान 17 मार्च की देर रात मेरठ आए और 18 मार्च को सौरभ की हत्या का खुलासा मुस्कान ने किया।

ये भी पढ़ें:लंदन से लौटे पति की हत्या कर शव के टुकड़े काटे, फिर प्रेमी संग निकल गई शिमला

पुलिस ने लाश बरामद कर साहिल और मुस्कान की गिरफ्तारी की। 19 मार्च को साहिल और मुस्कान को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा था। बुधवार को साहिल और मुस्कान की मेरठ जिला कारागार से वीडियो कांफ्रेंस से सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई और न्यायिक अभिरक्षा 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी और मां कविता को बयान दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया। इन्हीं दोनों को मुस्कान ने सबसे पहले सौरभ की हत्या की बात बताई थी।

ये भी पढ़ें:सौरभ तो ब्लाइंड लव करता था, बेटी ही बदतमीज थी; मुस्कान के लिए मां ने मांगी फांसी

परिजन बोले, मुस्कान ने पहले गुमराह किया, बाद में बताया मर्डर किया

ब्रह्मपुरी थाने में मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी और मां कविता ने बयान कराए। बताया 18 मार्च को मुस्कान पहले तो रोती रही और बताया कि सौरभ को उसके परिजनों ने मार दिया है। यह भी बताया उसने विरोध किया तो मारपीट कर अपहरण कर लिया। इसके बाद सौरभ के टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल में जमा दिया।

ये भी पढ़ें:मुस्कान ने सौरभ की हत्या के लिए साहिल से भी बोले झूठ, ऐसे किया मर्डर को तैयार

परिजनों ने बताया उन्हें शक हुआ और मुस्कान से सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद मुस्कान को लेकर थाने के लिए निकले थे। रास्ते में मुस्कान ने पूरी कहानी बताई। बताया उसने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी। लाश वहीं घर में ड्रम में बंद है। ये भी बताया उन्होंने मुस्कान को थाने लाकर पुलिस के सुपुर्द किया और हत्या का खुलासा किया। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा के अनुसार मुस्कान के परिजनों को थाने बुलाकर बातचीत की गई थी। बयान दर्ज हुए हैं। पुलिस इस मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी।

पीहू फिलहाल नाना-नानी के पास

मुस्कान और सौरभ की बेटी पीहू अपने नाना-नानी के घर पर है। मुस्कान के दादा-दादी पक्ष के लोगों ने पीहू को अपने घर लाने के लिए मांग की है। दोनों पक्ष अब कस्टडी के लिए कोर्ट का सहारा लेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें