Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Saurabh murder case Police prepared a strong plan base is ready for severe punishment to Muskan and Sahil

सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने तैयार किया दस का दम, मुस्कान और साहिल को कड़ी सजा का बेस तैयार

मेरठ के खौफनाक सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने मुस्कान और साहिल के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं। दोनों के खिलाफ दस ऐसे साक्ष्य जुटाए गए हैं जो दोनों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पर्याप्त हैं।

Yogesh Yadav मेरठ, प्रमुख संवाददाताWed, 26 March 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने तैयार किया दस का दम, मुस्कान और साहिल को कड़ी सजा का बेस तैयार

मेरठ के खौफनाक सौरभ हत्याकांड में पुलिस मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को कड़ी सजा दिलाने के लिए दस का दम यानी दस अहम सबूत तैयार किए हैं। अभियोजन से भी मामले में राय ली जा रही है। इसके साथ ही इस तरह के केस में पूर्व में लिखापढ़ी करने वाले एक्सपर्ट पुलिसकर्मियों से भी जानकारी लेने को कहा गया है, ताकि किसी भी बिंदु पर पुलिस चूक न जाए। पुलिस ने जो सबूत जुटाए हैं उनमें से 10 ऐसे हैं जो कोर्ट में दोनों को कड़ी सजा दिलाने के लिए काफी हैं।

कत्ल के केस में पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी और बयान के अलावा अन्य सबूतों को जुटा रही है। जांच के दौरान पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद बयान लिए, जिसमें हत्या की बात कबूली है। हालांकि ये बयान कोर्ट में मान्य नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से आरोपियों ने हत्या करना और सिर को धड़ से काटने और दोनों कलाई काटकर अलग करने की बात बताई, लाश उसी हालत में मिली है।

ये भी पढ़ें:लंदन से लौटे पति की हत्या कर शव के टुकड़े काटे, फिर प्रेमी संग निकल गई शिमला

पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर मुस्कान के घर से उस ड्रम को बरामद किया, जिसमें लाश को सीमेंट के घोल में जमाया गया था। बाद में जब ड्रम काटा गया और लाश बरामद की गई, उस समय भी वीडियोग्राफी कराई गई है। आरोपियों के पास सौरभ की हत्या करने की वजह भी हैं और बाकी अन्य सबूत भी मुस्कान साहिल के खिलाफ हैं।

एसएसपी विपिन ताडा के अनुसार पुलिस के पास मुस्कान और साहिल के खिलाफ काफी साक्ष्य हैं। लाश आरोपियों की निशानदेही पर बरामद की गई। चाकू भी बरामद किया गया है, जिस पर फिंगर प्रिंट हैं। वहीं, घर में खून के सैंपल और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी मिले हैं। मजबूत कार्रवाई करते हुए चार्जशीट कोर्ट भेजी जाएगी।

मुस्कान-साहिल के खिलाफ 10 सबूत

1. दोनों हत्यारोपी के बयान से हत्या की पुष्टि की गई और निशानदेही पर लाश बरामद।

2. मुस्कान और साहिल की निशानदेही पर ही आला ए कत्ल पुलिस ने बरामद किया है।

3. दोनों हत्यारोपी ने जहां से ड्रम, चाकू, दवा और बाकी सामान खरीदा, उनकी पुष्टि कर ली गई।

4. घटनास्थल पर दोनों हत्यारोपी के फिंगर प्रिंट और डीएनए सैंपल बरामद किए गए हैं।

5. साहिल और मुस्कान के अवैध संबंध थे, जिसके चलते हत्या की। यानी हत्या का उद्देश्य साफ है।

6. बरामद ड्रम को काटकर फोरेंसिक टीम ने लाश बरामद की, जिसकी वीडियो है।

7. दवा दिलाने मुस्कान का मकान मालिक साथ गया था और उसके बयान हो गए हैं।

8. सौरभ, साहिल और मुस्कान के मोबाइल फोन बरामद। चेटिंग रिकवर की गई।

9. कत्ल करने के बाद मुस्कान साहिल हिमाचल भागे। इसकी वीडियो भी मिली।

10. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के बयान।

ये भी पढ़ें:मुस्कान की कारस्तानियों का सबूत जुटाने फोरेंसिक टीम पहुंची, खून के निशान मिले
ये भी पढ़ें:VIDEO: सौरभ के टुकड़े करने के बाद मुस्कान ने साहिल संग खेली थी होली,मनाया बर्थडे
ये भी पढ़ें:मुस्कान अच्छी लड़की है, शातिर पत्नी साहिल की मर चुकी मां के नाम पर करती थी मैसेज
ये भी पढ़ें:पति के 15 टुकड़े; नवंबर से सौरभ की हत्या की साजिश रच रही थी मुस्कान, नेट से सीखा
ये भी पढ़ें:सौरभ तो ब्लाइंड लव करता था, बेटी ही बदतमीज थी; मुस्कान के लिए मां ने मांगी फांसी

5 साल पहले साहिल के साथ 10 दिन फरार रही थी मुस्कान

पुलिस की जांच के दौरान ये भी खुलासा हुआ है कि वर्ष 2020 में भी मुस्कान और साहिल दोनों घर छोड़कर फरार हुए थे। इस संबंध में अब जानकारी दी गई है। उस समय ही काफी विवाद हुआ था और सौरभ ने मुस्कान से अलग होने के लिए कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी। इस दौरान परिजनों ने सौरभ और मुस्कान का समझौता करा दिया था। कुछ समय तक मुस्कान और साहिल का मेलजोल बंद रहा, लेकिन सौरभ के लंदन जाने के बाद दोनों फिर से मिलने लगे। ऐसे में साहिल और मुस्कान हत्या से पहले भी कई बार हिमाचल घूमने जा चुके थे। मुस्कान तलाक ले सकती थी, लेकिन उसे डर था कि सौरभ परिजनों के सामने साहिल से संबंधों को लेकर बदनाम करेगा। इसलिए हत्या करने की साजिश रची गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें