Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsWaste Issues in Khalilabad Municipal Cleaners Avoid Slaughterhouse Areas

डेयरी उद्योग के चलते गंदी हो रही नालियां

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के नगरी क्षेत्र में गौशाला के कारण शहर में गंदगी फैल रही है। गोबर से नालियां भरी जा रही हैं और दुर्गंध से लोग परेशान हैं। नगर पालिका के सफाई कर्मचारी इन क्षेत्रों में सफाई करने से कतराते...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 20 Feb 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on
डेयरी उद्योग के चलते गंदी हो रही नालियां

संतकबीरनगर,हिन्दुस्तान टीम। नगरी क्षेत्र में संचालित गौशाला शहर में गंदगी फैला रही है। गोबर से शहर की नालियां भरा जा रही हैं और उसके गोबर से उठने वाली दुर्गंध भी लोगों को परेशान कर रही है। यही कारण है कि नगर पालिका की सफाई कर्मी गौशाला वाले क्षेत्रों में नाली सफाई करने से कतराते हैं।

खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र में 35 गौशाला संचालित है। शहर की बाहरी क्षेत्रों में तो गनीमत है शहर के मध्य ही दो दर्जन पशुपालक जानवरों को पाल रहे हैं। इसकी वजह से समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शहर के अचकवापुर वार्ड में बड़े पैमाने पर गोपालन और भैंस पालन का काम किया जाता है। शहर में एक दो जानवर पालने वाले पशुपालक है ही। इसी के साथ शास्त्री नगर वार्ड भिटवा टोला और पुरानी तहसील में बड़े पैमाने पर डेयरी संचालित की जा रही हैं।

डेयरी संचालक दूध निकालने के बाद पशुओं को सड़क पर छोड़ देते हैं। इसकी वजह से सड़क भी गंदी हो रही है। दूसरी ओर प्रतिदिन पशु बांधने वाले स्थान को धुलाई कर नगर पालिका की नाली में गिरा दिया जाता है। इसकी वजह से नाला दूसरे दिन पूरी तरीके से चोक हो जाते हैं । इन क्षेत्रों में नगर पालिका जिन कर्मचारियों को सफाई के लिए लगाया गया है वे सफाई कर्मी इन क्षेत्रों में सफाई करने से कतराते हैं।

मोहल्ले के अंदर दुर्गंध उठने की वजह से स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका से कई बार शिकायत की है, लेकिन डेयरी उद्योग संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ अभी तक प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई है। भिटवा टोला के रहने वाले प्रेमचंद ने बताया कि गर्मियों में तो ठीक है बरसात के दिनों में डेयरी से निकलने वाला गोबर सड़क तक पसर जाता है। इसकी वजह से मच्छरों का प्रकोप तेजी से फैलता है और दुर्गंध भी आती है। नगर पालिका से शिकायत भी की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

डेयरी संचालकों को जल्द ही नोटिस दी जाएगी और उन्हें सख्त निर्देश दिया जाएगा कि नालियों में गोबर कतई ना गिराएं। साथ ही गोबर का उचित प्रबंध जरूर करें।

अवधेश कुमार भारती, ईओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें