Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsUP Board High School and Intermediate Exams Begin February 24 2025

कन्ट्रोल रूम से जुड़े 113 परीक्षा केन्द्र, शुरू हुई निगरानी

Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 23 Feb 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
कन्ट्रोल रूम से जुड़े 113 परीक्षा केन्द्र, शुरू हुई निगरानी

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी सोमवार को से शुरू हो रही हैं। परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिम्मेदार जुट गए हैं। केन्द्रों पर सिटिंग प्लान तैयार कर लिया गया है। जिससे छात्रों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। इसके अलावा सभी 113 केन्द्र डीआईओएस कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम से जुड़ गए हैं। इनकी मॉनिटरिंग भी शुरू हो गई है। अभी से केन्द्र पर आने वाले सभी व्यक्तियों के गतिविधियों पर सीधे नजर रखी जा रही है। इसके अलावा जिस कक्ष में प्रश्न पत्र रखा गया है उसकी भी निगरानी हो रही है।

जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 113 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिस पर हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 28,138 एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कुल 27,250 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा को नकलवीहिन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए 113 केन्द्र व्यवस्थापक, 113 अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक, तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 113 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1492 कक्ष निरीक्षक (माध्यमिक), 764 कक्ष निरीक्षक(बेसिक) की डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा छह सचल दल बनाए गए हैं। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी 2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12 मार्च 2025 को समाप्त होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से 11.45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से 5.15 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा की सारी तैयारियों को अन्तिम रूप देने में जिम्मेदार जुटे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें