विश्वविद्यालय परीक्षा में दो छात्र रहे गैरहाजिर
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज, संवाददाता। जिले के 53 कालेजों में विश्वविद्यालीय परीक्षाएं संचालित हो रही है।

संतकबीरनगर, निज, संवाददाता। जिले के 53 कालेजों में विश्वविद्यालीय परीक्षाएं संचालित हो रही है। केंद्रों मुख्य द्वारा पर परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा रही है। केंद्र के अंदर मेाबाइल, सादे कागज समेत अन्य प्रतिबंधित सामनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है। शुक्रवार को दो छत्र अनुपस्थित रहे।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर शुक्रवार को सम सेमेस्टर परीक्षा के छठें दिन हीरालाल राम निवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परीक्षा चालू हुई ये परीक्षाएं तीन पालियों में हो रही हैं। यहां पर प्राचार्य बृजेश त्रिपाठी कंट्रोल रूम से परीक्षा की सतत निगरानी करने में लगे रहे। सुबह 7 बजे से प्रात: 9 बजे तक स्नातक षष्ठ सेमेस्टर प्राणी विज्ञान एवं शिक्षाशास्त्र, दोपहर 11 बजे से 1 बजे स्नातक द्वितीय सेमेस्टर हिन्दी व सायं 3 से 5 बजे तक स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर गणित और संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित की गई। प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में सुबह की पाली में 48 छात्र पंजीकृत रहे। इस पाली में 47 छात्रों ने परीक्षा दी। इसमें 1 छात्र गैरहाजिर रहा। वहीं दूसरी पाली में 30 छात्र पंजीकृत रहे। इस पाली में भी 1 छात्र गैरहाजिर रहा। सायं कालीन पाली में 20 छात्र पंजीकृत रहे। इस पाली में सभी छात्रों ने परीक्षा दी। इस विद्यालय के केंद्राध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कालेज में तीन छात्र गैरहाजिर रहे। परीक्षा में डॉ. अमरनाथ पाण्डेय, रितेश त्रिपाठी, डॉ. अजय कुमार, मनीष सिंह, उमेश कुमार सिंह, श्रीमती सीमा पाण्डेय, श्रीमती पूनम उपाध्याय, श्रीमती ममता शुक्ला, श्रीमती माया, श्रीमती शाहिदा खातून, सुश्री बबिता चौरसिया, विशाल सिंह, अजीत कुमार यादव, अजय कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।