Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSuspicious Death of High School Student in Sant Kabir Nagar

संदिग्ध हाल में हाईस्कूल की छात्रा की मौत

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर,निज संवाददाता। दुधारा थाना क्षेत्र के पचपोखरी बाजार में रविवार की शाम को हाईस्कूल

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 24 Feb 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हाल में हाईस्कूल की छात्रा की मौत

संतकबीरनगर,निज संवाददाता। दुधारा थाना क्षेत्र के पचपोखरी बाजार में रविवार की शाम को हाईस्कूल की एक छात्रा की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में छात्रा को निजी वाहन से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे,जहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत से परिजन गमगीन थे।

कलेक्ट्रेट चौकी के इंचार्ज मोती लाल और कांस्टेबल उमेश कुमार ने बताया कि दुधारा क्षेत्र के पचपोखरी बाजार की रहने वाला 17 वर्षीय आकांक्षा पुत्री उदयराज को परिजन निजी वाहन से लेकर जिला अस्पताल आए,जहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में पीड़ित पिता उदयराज ने बताया कि उसकी बेटी आकांक्षा हाईस्कूल में पढ़ती थी। बेटी सोमवार से परीक्षा देने की तैयारी कर रही थी। शाम करीब तीन बजे बेटी ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा लिया। घटना की जानकारी होने पर बेटी को आनन-फानन में अस्पताल लाए,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस में रखवा दिया गया है।सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें